Indian Premier League (IPL) players' auction for the IPL 2020 season will be held in Kolkata for the first time on December 19. As per a report in 'ESPNCricinfo', all the franchises were informed that the trading window that is currently open will close on November 14. While the franchises were allotted Rs 82 crore each for the IPL 2019, Rs 85 crore has been allocated for the 2020 season.
आईपीएल 2020 की नीलामी की तारीख आ गयी है. इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 19 दिसंबर को कोलकाता में होगी. ये पहला मौका है, जब कोलकाता में खिलाड़ियों पर बोली लगाई जाएगी. इससे पहले खिलाड़ियों की ट्रेडिंग विंडों 14 नवंबर को ही बंद हो जाएगी. आपको बता दें, इस बार की नीलामी थोड़ी छोटी होगी. ताकि, टीम में कुछ नए चेहरे शामिल हो. आखिरी बार साल 2018 में बड़ी नीलामी की गयी थी. जो दो दिनों तक चला था. और तब हर फ्रेंचाइजियों के पास पांच खिलाड़ियों को रिटेन करने की छूट थी.
#IPL2020 #IPLAuction #IPL13 #MumbaiIndians